Suji Ka Halwa Recipe

Suji Ka Halwa Recipe
Suji Ka Halwa


Ingredients:  

‎- 1 कप सूजी (रवा)  
‎- 1/2 कप घी  
‎- 1 कप चीनी  
‎- 2 कप पानी  
‎- 1/4 कप कटे मेवे (काजू, बादाम)  
‎- 1/2 छोटी चम्मच इलायची पाउडर  
‎- 1 बड़ी चम्मच किशमिश

Method:  

‎1. कड़ाही में घी गरम करके उसमें सूजी को सुनहरा होने तक भूनो।  
‎2. दूसरे पैन में पानी और चीनी उबालकर चाशनी बना लो।  
‎3. भुनी हुई सूजी में धीरे-धीरे चाशनी डालकर अच्छे से मिलाओ।  
‎4. इलायची पाउडर, मेवे, किशमिश डालकर हल्की आंच पर 3-4 मिनट पकाओ।  
‎5. जब हलवा घी छोड़ दे तब गरमागरम सर्व करो।

Post a Comment

Previous Next

نموذج الاتصال