‎Pyaaz Ke Pakode Recipe

‎Pyaaz Ke Pakode Recipe
‎Pyaaz Ke Pakode


सामग्री:

‎- 2 प्याज (पतले स्लाइस में कटे)
‎- 1 कप बेसन
‎- 2 बड़े चम्मच चावल का आटा
‎- 2 हरी मिर्च (बारीक कटी)
‎- आधा छोटी चम्मच अजवाइन
‎- आधा छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
‎- आधा छोटी चम्मच धनिया पाउडर
‎- चुटकीभर हल्दी
‎- स्वादानुसार नमक
‎- थोड़ा सा हरा धनिया (कटा हुआ)
‎- पानी (घोल बनाने के लिए)
‎- तेल (तलने के लिए)

‎विधि:

‎1. बेसन, चावल का आटा, मसाले, प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया सब एक साथ मिला लो।
‎2. थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करो।
‎3. कढ़ाही में तेल गरम करो छोटे-छोटे पकौड़े डालकर मीडियम आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल लो।
‎4. चाय या अपनी फेवरेट चटनी के साथ गरमागरम सर्व करो।

Post a Comment

Previous Next

نموذج الاتصال