Chocolate Brownie Recipe

Chocolate Brownie Recipe
Chocolate Brownie


Ingredients:  

‎- 1 कप मैदा  
‎- 1/2 कप पिघला मक्खन  
‎- 1 कप चीनी पाउडर  
‎- 1/2 कप कोको पाउडर  
‎- 1/2 कप दूध  
‎- 1 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर  
‎- 1 छोटी चम्मच वेनिला एसेंस  
‎- 1/4 कप कटे मेवे (कैश्यू या वॉलनट, ऑप्शनल)

‎Method:  

‎1. मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर छान लो।  
‎2. दूसरे बाउल में मक्खन और चीनी अच्छे से फेंटो।  
‎3. उसमें दूध और वेनिला डालो फिर सूखी चीज़ें मिक्स करो।  
4. घोल तैयार होने पर उसमें मेवे मिलाओ।  
‎5. बेकिंग ट्रे को ग्रीस करो घोल डाल दो 180°C पर 25-30 मिनट बेक करो।  
‎6. ठंडा होने पर काटो और सर्व करो।

Post a Comment

Previous Next

نموذج الاتصال